मान सम्मान प्राप्ति के उपाय

मान सम्मान प्राप्ति के उपाय

हम सभी लोग चाहते हैं कि हमें समाज में मान-सम्मान मिले. हम चाहते हैं कि जहाँ भी हम जाएँ वहां हमारे ही चर्चे हो और लोग हमें इज्जत दें. लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां आपके अनुरूप नही होती हैं और इससे आपका मान सम्मान समाज में गिरता चला जाता है. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी इज्जत करें तो आपको मान सम्मान प्राप्ति के उपाय करना चाहिए. ये उपाय अत्यन्त सरल हैं लेकिन बहुत असरदार और उपयोगी हैं|

मान सम्मान प्राप्ति के उपाय
मान सम्मान प्राप्ति के उपाय

आपके जीवन में मान सम्मान गुरु गृह की स्थिति पर निर्भर करता है. अगर इसमें कोई दोष होता है तो उसे शांत करना बहुत ज़रूरी हो जाता है. इसके लिए सुबह नहाने के पानी में सरसों, मुलेठी, पीले फूल, गुड़, शहद, सोने की कोई वस्तु, नमक या शक्कर डालकर नहा लें. इस उपाय को करने से गुरु गृह के दोष दूर हो जाते हैं और पुन: आपका यश बढ़ने लगता है. मान सम्मान प्राप्ति के उपाय में ये उपाय प्रतिदिन करने पर आपको शीघ्र ही इसका प्रभाव दिखने लगेगा|

अगर आप अपना मान सम्मान तेज़ी से बढ़ाना चाहते हैं तो ये उपाय करें. अपने सिरहाने पर रात को सोते समय ताम्बे के किसी बर्तन में पानी रखें और उसमे सोने की कोई वस्तु सिक्के, अंगूठी आदि रखें और थोड़ा सा शहद डाल दें. सुबह जब आप उठें तो प्रभु का जाप करें और इस जल को पी लें. इस टोटके के प्रयोग से चारों तरफ़ आपके यश की चर्चा होना शुरू हो जायेगी. यहाँ ये याद रखें कि ये पानी आपको बिना कुल्ला किया या मुंह धोये करना है| मान सम्मान प्राप्ति के उपाय के लिए पक्षियों को चावल और बाजरा खिलाना भी काफी फायदेमंद होता है. कबूतरों या चिड़ियाँ को चावल और बाजरे को एक साथ मिलाकर खिलाने से समाज में आपका यश बड़ने लगता है|

मान सम्मान पाने के टोटके:

घर में अगर बेइज्जती, वाद-विवाद, रोग आदि बढ़ गए हैं तो आप ये उपाय करें. रात में बिस्तर के नीचे किसी छोटे बर्तन में पानी रखें और सुबह होने पर इसे घर से बाहर फैंक दें. ये उपाय बहुत ही कारगर है और इसे करने में किसी को भी कोई ख़ास परेशानी भी नही होगी| ऐसा हमें कई बार देखने को मिलता है कि कुछ लोग कम योग्यता होने पर भी काफी प्रसिद्ध हो जाते हैं. लेकिन कुछ लोग अच्छे काम करने और बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने पर भी समाज के सम्मान से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों को मान सम्मान प्राप्ति के उपाय करने की सलाह दी जाती है|

ऐसा होने का प्रमुख कारण नकारात्मक ऊर्जा का होना होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके सम्मान में किसी तरह की कमी न हो और यह दिन ब दिन बढ़ता ही चला जाए तो ये उपाय ज़रूर करें. आप अपने घर में ये ध्यान रखें कि नमक का कम से कम इस्तेमाल हो. जिस घर में नमक नमक को ठीक से इस्तेमाल नही किया जाता वहां यश ज़्यादा देर नही टिक सकता है. ध्यान रहे कि नमक निकालने के लिए कभी भी अपनी उँगलियों का प्रयोग न करें. इसके लिए आपको सदैव चम्मच का प्रयोग करना चाहिए. जिस घर में नमक का सम्मान नही किया जाता वहां पर मान सम्मान नही टिक पाता है|

यश प्राप्ति के उपाय:

अगर आपके घर में नमक के ग़लत स्तेमाल की वजह से अपयश हो रहा है तो ये मान सम्मान प्राप्ति के उपाय करें. आप किसी मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल पर रविवार के दिन 5 बादाम चढ़ाएं. ये लगातार 5 रविवार करने पर आपको फिर से मान सम्मान और प्रसिद्धि मिलने लगेगी. अपने घर में रविवार के दिन नमक का प्रयोग नही करें. इस दिन आप सेंधा नमक का प्रयोग करें और मीठा भोजन ग्रहण करें|

जो लोग कहीं भी थूक देते हैं उनके मान सम्मान में भी भारी गिरावट आने लगती हैं. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपका सम्मान करें और आपके यश में कभी कमी न हो तो आप जहाँ भी मुंह धोने का स्थान हो वहीँ पर थूकें और कभी भी अपने पैरों से अपने थूक को कुचलने की कोशिश न करें. अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो दिन प्रतिदिन आपके यश में वृद्धि होती चली जाएगी. मान सम्मान प्राप्ति के उपाय के लिए ये टोटका ज़रूर करें. आप आपने घर के दक्षिण के हिस्से में बहुत सारे फूलों के गमले लगा दें. फूल अगर लाल रंग के होने तो बहुत ही अच्छा है. इस प्रयोग से घर में हरियाली और प्राकृतिक सौन्दर्य तो बड़ेगा ही, साथ में आपके घर में यश और प्रसिद्धि की वर्षा भी कर देगा|

मान सम्मान बढ़ाने के उपाय:

आप ये मान सम्मान प्राप्ति के उपाय सुबह उठने पर कर सकते हैं. जब भी सुबह आप उठें उठते ही आप आपना बिस्तर ठीक से व्यवस्थित कर दें. अगर आपका बिस्तर देर तक बिखरा या अव्यवस्थित पड़ा रहता है तो आपको अनावश्यक चिंता, तनाव और अपयश का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस बात का ख़ास ख्याल रखें. कई बार आपके ऊपर कलंक लग जाता है जिसके आप ज़िम्मेदार नही होते हो. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति है तो ये उपाय अवश्य करें. ये प्रयोग दिन के समय ही करना है. इस प्रयोग के अंतर्गत आप एक सफ़ेद रंग के रुमाल में कुछ मात्रा में कोयले बांध दें और इसे किसी सुनसान स्थान पर रखकर भगवान गणेश से कलंक से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें. ये उपाय आपके यश में कमी को पूरी तरह से दूर कर देगा|

मान सम्मान बढ़ाने के उपाय के अंतर्गत सुबह उठने के बाद आधे घंटे तक आईने में अपना चेहरा न देखें. जब आप सुबह उठें तो आपके दोनों हाथों की हथेलियों को आपने मुख के सम्मुख ला कर निहारते रहें और भगवान से प्रार्थना करें. अब धरती माँ को दाहिने हाथ से छू कर मस्तक या ह्रदय से लगायें. अब देखें कि आपकी नाक का कौन सा स्वर चल रहा है. अगर दायाँ चल रहा है तो दायाँ पैर, और अगर बायाँ चल रहा हा तो बायाँ पैर जमीन पर रख कर बिस्तर का त्याग करें. मान सम्मान प्राप्ति के उपाय बहुत ही कारगर और आजमायें हुए हैं. अगर आप इनका इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित ही आपके कार्य में आपको सफलता मिलेगी और चारों और आपको सिर्फ सम्मान और प्यार ही प्यार मिलेगा. अपना प्रयोग या टोटका करते समय किसी भी नकारात्मक विचार से ख़ुद को मुक्त रखें|

 

[Total: 174    Average: 4.9/5]