प्रेमी को शादी के लिए मनाने के उपाय

प्रेमी को शादी के लिए मनाने के उपाय

प्रेमी को शादी के लिए मनाने के उपाय, दोस्तों आज का हमारा यह उपाय उन लोगों के लिए है। जो लोग किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और उसी से ही शादी करना चाहते हैं जिससे वह प्रेम करते हैं। मगर उनके साथ यह समस्या हो रही है कि जब वह अपने प्रेमी से अपने विवाह की बात छेड़ते हैं। उस वक्त उनके प्रेमी शादी की बात सुनकर ऐसे मुकर जाते हैं जैसे कि वह सामने वालों को पहचानता तक नहीं है।

अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही है कि आपका प्रेमी आपसे शादी की बात सुनकर ही मुकर जाता हैआपसे ठीक तरीके से बात नहीं करता है तो आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे आपसे कि किस तरह टोटके अपना कर आप अपने प्रेमी को शादी के लिए मना सकते हैं।

तो आइए जानते हैं उन उपायों को जिसको आप अपनी जिंदगी में अपना कर अपने प्रेमी को शादी के लिए मना सकते हैं और खुशी-खुशी प्रेम के बंधन में आगे बढ़ा सकते हैं और शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

प्रेमी को शादी के लिए मनाने के उपाय
प्रेमी को शादी के लिए मनाने के उपाय

इस उपाय के लिए आप चाहे लड़का है या लड़की कोई फर्क नहीं पड़ता है यह उपाय आप दोनों लोग ही कर सकते हैं आप प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के निकटवर्ती मंदिर में जाकर  या फिर आपके घर में अगर शिवलिंग हो तो शिवलिंग पर भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक शहद से कीजिए

यह अभिषेक आप तब तक कीजिए जब तक आपका प्रेमी शादी के लिए नहीं मान जाता जब तक आपकी शादी उस व्यक्ति से नहीं हो जाती तब तक लगातार आप यह उपाय कीजिए

अगर आप सामर्थ्य वान है आप अपने प्रेमी को कुछ अच्छा महंगा सा गिफ्ट दे सकते हैं तो आप अपने प्रेमी को हीरे का कुछ उपहार दे सकते हैं मगर ध्यान रहे वह हीरा काला या नीले रंग का नहीं होना चाहिए हीरा उपहार में देने से भी प्रेमी शादी की बात को जल्दी मान सकता है और आप विवाह के बंधन में जल्दी बंध सकते हैं

इसके अलावा आप किसी निकटवर्ती धार्मिक क्षेत्र में जाइए वहां पर सफेद वस्त्र पहन कर जाएं और वहां के ईश्वर को आप गुलाब या चमेली के इतर अर्पित कर दिजिएगा।  इससे जो आपका प्रेमी शादी के लिए नहीं मान रहा था वह जल्दी मान जाएगा।

अगर आप वास्तव में उसी व्यक्ति से ही शादी करना चाहते हैं जिससे आप प्रेम करते हैं तो कभी भी अपने प्रेमी को काले रंग का कोई भी चीज उपहार स्वरुप भेंट ना करें ऐसा भी आपके रिश्तो में बाधा एवं विघ्न डाल सकता है इसलिए आप कोई भी काले रंग  की वस्तु अपने प्रेमी को उपहार में मत दीजिए

अगर आप प्राण प्रतिष्ठित वाले गौरी शंकर रुद्राक्ष को शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन को धारण कर लेते हैं तो ऐसा करने से जो भी बाधा है आपके विवाह के बीच में आ रही थी वह बाधाएं कट जाएगी और आपका प्रेमी कल तक जो  शादी के लिए नहीं मान रहा था वह जल्द ही शादी के लिए मान जाएगा

आप मां दुर्गा की पूजा उपासना भी हर रोज कर सकते हैं उनको प्रसन्न कर सकते हैं ।अगर माता जल्दी प्रसन्न होगी तो वह आप पर कृपा अवश्य बरसाएंगी और आपकी जो भी समस्या है वह सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और माता की पूजा करते वक्त एक बात का और ध्यान रखिए माता को लाल रंग का झंडा या  लाल रंग की चुनरी अर्पित कीजिए। माता को लाल रंग पसंद है इसलिए।

अगर आपके आसपास कोई भगवान श्री कृष्ण का मंदिर है जहां पर श्री कृष्ण भगवान स्वयं अकेले निवास करते हैं सिर्फ कृष्ण भगवान का मंदिर है तो उस मंदिर में जाकर भगवान कृष्ण को बांसुरी एवं पान अर्पित करके आए। ऐसा करने से भी प्रेम संबंधित जो भी समस्या आपके जीवन में है वह सारी समस्याएं कट जाएगी आपका विवाह जल्दी-जल्दी उसी व्यक्ति से हो जाएगा जिस व्यक्ति से आप  प्रेम विवाह करना चाहते हैं

अगर आप सोलह सोमवार का व्रत रखते हैं तो हम दावे के साथ कह सकते यह सोलह सोमवार का व्रत उपवास आपको एक सुंदर सुशील जीवनसाथी उपहार स्वरुप भेंट कर सकते हैं भगवान शिव इसलिए अगर आप चाहते हैं प्रेम विवाह करना और उसी व्यक्ति से ही विवाह करना जिसको आप चाहते हैं तो सोलह सोमवार का उपवास भी मन से श्रद्धा से रख कर देखें

आप जिस व्यक्ति से प्रेम करते हैं वह व्यक्ति अगर  मांगलिक है तो उससे भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है मांगलिक दोष कोई ऐसा वैसा दोष नहीं है जो आपके विवाह संपर्क को खत्म कर देगा या कोई विघ्न उत्पन्न करेगा। इसका निवारण है आप किसी पुरोहित से बात करके देखिए वह मांगलिक है तो वह कटवा दिजिए। आप का विवाह उस व्यक्ति से हो जाएगा जिससे आप प्रेम करते हैं।

ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमःयह मंत्र लक्ष्मी नारायण मंत्र है। इस मंत्र का जाप 108 बार रोजाना जाप कीजिए और माता लक्ष्मी और विष्णु का अगर कोई चित्र हो तो उस चित्र को अपने घर में स्थापना कीजिए और उस चित्र की पूजा हर रोज कीजिए और प्रत्येक शुक्रवार को उस चित्र के समक्ष कोई मीठा अर्पित कीजिए और पूजा करने के बाद उस मिठाई को खाए और अगर आपका प्रेमी आपके आसपास रहता है तो उसे भी वह मीठा खिला दिजिए। इससे क्या होगा आपका शादी जो रूका हुआ था वह शादी जल्दी हो जाएगा और खुशी- खुशी आप अपने वैवाहिक जीवन में खुश रहेंगे।

ॐ ज्लौम रहौं क्रोम उत्तरनाथ भैरवाय स्वाहाअगर आपके  विवाह में कोई त्रुटि आ रही है। कुछ बाधा आ रही है तो आप भैरव जी का मंत्र का जाप कीजिए यह मंत्र आपको अवश्य सिद्धि देगा अवश्य सफलता प्रदान करेगा। इस मंत्र का जाप रोजाना 108 बार कीजिए।

यह थे वे सारे उपाय जो आप आसानी से अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं अगर आपको यह उपाय पसंद आए हैं और आप सचमुच उपायों को अपनाकर प्रेम विवाह करना चाहते हैं। अपने प्रेमी को जीवन भर के लिए अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो अवश्य यह उपाय कीजिए आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी खुशी ही हमारी खुशी है इसी आशा से हम यह उपाय आपके लिए लेकर आते हैं।

शीघ्र विवाह के ज्योतिष उपाय