तलाक न होने के उपाय

तलाक न होने के उपाय

हमारे भारतीय समाज में विवाह को साथ जन्मों का बंधन माना गया हैं,जिसमे तलाक की कोरी मात्र की कल्पना भी नहीं की गई हैं| हमारे सनातन संस्कृति के अनुसार विवाह मानव जीवन के सोलह संस्कारों में से एक हैं|

तलाक न होने के उपाय
तलाक न होने के उपाय

परंतु पाश्चात्य जगत के जीवन शैली के संपर्क में आने की वजह से हमारे यहा विवाह से अधिक तलाक के केस कचहरी में चल रहे हैं|तलाक के मुख्य कारक ग्रह मंगल,सूर्य,राहू,शनि आदि हैं| ज्योतिषशास्त्र के लाल किताब में तलाक होने के कारण के साथ-साथ तलाक न होने के और इसे रोकने के उपायों का भी वर्णन मिलता हैं|

  • रुद्रावतार हनुमान की पुजा- जिस प्रकार हनुमान जी ने राम सीता का मिलन करवाया था ठीक उसी प्रकार रुद्रावतार हनुमान जी की पुजा से कुंडली में शनि,राहू,सूर्य और मंगल की दशा सही हो जाती हैं और तलाक की समस्या टल जाती हैं|
  • यदि पति-पत्नी के मध्य कलह हो और बात तलाक तक पहुँच जाए,तो उसका निपटारा करने के लिए रात को सोते समय अपने सिर पूर्व दिशा की ओर रखे|इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचारितहोती हैं औरपति-पत्नी के बीच शांति स्थापितहोती हैं,साथ हीआपसुखी जीवनजी पाएंगे|
  • आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति यदि निम्न हो,तो तलाक का योग बनता हैं| इसके लिए आप नित्य सुबह उठ कर नहा-धोकर सूर्य देव को जल चढ़ाये| ऐसा करने से तलाक की स्थिति टल जाती हैं|
  • शिव की अराधना प्रतिदिन करने से शिवशंभू प्रसन्न होते है और तलाक की समस्या से हमें छुटकारा मिल जाता हैं|

 तलाक से बचने के उपाय

तलाक से बचने के उपायज्योतिषशास्त्र के अनुसार पंचम और सातवें भाव में बैठे द्वादशेश, पंचम और बारहमें भाव में बैठे सप्तमेश से राहू की युक्ति होने पर तलाक की नौबत आती हैं| अगर सातवें घर में पापी ग्रह हों,और चंद्रमा इस पापी ग्रह से पीड़ित हो,तो तलाक के योग बनते हैं|

सातवें ग्रह में बैठे सूर्य पर यदि शनि की कुदृष्टि पड़ जाए,तो तलाक होता हैं| यदि हमारे कुंडली इन में से कोई भी योग बनता हैं,तो यह तलाक का मुख्य कारण बन जाता हैं|

यदि आपकी कुंडली में तलाक के योग बन रहे हो,तो इससे बचने के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए:-

  • यदि तलाक की स्थिति कुंडली में राहू की वजह से बन रहा हो, तो सात शनिवार शाम को दक्षिण मुखी हनुमान जी की उल्टे पैर सात परिक्रमा लगाए| ऐसा करने से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं|
  • शनि के कारण तलाक की स्थिति बनने पर, प्रत्येक शनिवार हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाए और इस प्रसाद को काली गाय को खिला दें| शनि की दशा आपकी कुंडली मेन सही हो जाएगा|
  • सूर्य के कारण यदि तलाक का योग बन रहा हों,तो हनुमानजी के मंदिर में अनार चढ़ा कर इसे नव दंपति को भेंट करे| ऐसा करने से आपका तलाक नहीं होगा|
  • यदि मंगल की वजह से तलाक की नौबत आए,तो मंगलवार को सात लोटे में गेंहू भर कर उस पर चन्दन और सिंदूर का टीका लगा कर इसे हनुमान मंदिर में चढ़ा दें|
  • सिंदूर की डिबिया में पाँच गोमती चक्र रख कर उसे पुजा स्थल के सामने रख दें| प्रतिदिन पुजा के समय पत्नी इससे अपनी मांग भर ले और पति को भी टीका करें| तलाक से बचने के लिए ये एक कारगर उपाय हैं|
  • सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से शनि ग्रह शांत होता हैं,जिसके प्रभाव से हम तलाक के समस्या से बच सकते हैं
  • यदि पति-पत्नी के मध्य लड़ाई-झगड़े ज्यादे हो रहे हो,तो पीपल के पेड़ के जड़ में लगातार १४ दिनों तक जल चढ़ाये| ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता हैं और वे पुराने गिले-शिकवे भूल जाते हैं|
  • अगर आपके घर में कहीं पर भी चींटियाँ निकलती हैं,तो उन्हे चीनी और आटा खिलाये|लगातार २१ दिनों तक इस प्रक्रिया को करने से आपको अवश्य ही लाभ होगा|

तलाक करवाने के टोटके

तलाक करवाने के टोटके, तलाक के लिए भारतीय संविधान मेंप्रावधान मौजूद हैं,परंतु यदि दोनों पक्ष तैयार नहीं हो,तो इसमे कई साल लग जाते हैं| ज्योतिषशास्त्र में तलाक करवाने के कुछ टोटकों की चर्चा की गयी हैं जिसे आजमा कर आप अपना तलाक करवा सकते हैं| इनमें से कुछ टोटकाओं का वर्णन निम्नलिखित हैं:-

  • कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन में संध्या होने के बाद सात पत्तों पर पति-पत्नीदोनों का नाम लिखकर किसी वट वृक्ष के नीचे पत्थर से दबा दें और वहा एक दीपक जला दें| ऐसा करके लौटते हुए पीछे मुड़ कर ना देखे| इस टोटके के असर से आप जल्द ही अपना तलाक करवा सकते हैं|
  • वास्तु के हिसाब से तलाक के लिए सबसे सरल टोटका ये हैं कि आप सोमवार को सुबह पति के घर के बाहर एक आइनालगा दें और उस आइने के ऊपर पति का नाम,शादी कि तारिक लिख दें|यह बहुत ही सरल टोटका हैं|
  • यदि आपके तलाक का केस कचहरी में लंबित पड़ा हो,तो कचहरी से लौटे समय मंदिर अथवा मजार पर लाल पुष्प चढ़ाये| ऐसा करने से आपके केस का जल्द निपटारा हो जाएगा|
  • यदि आप शीघ्र तलाक चाहते हैं,तो गहरे रंग के कपड़े को पहन कर कचहरी जाए|
  • अपनी जेब में गोमती चक्र रख कर कचहरी जाए| जब सुनवाई शुरू हो जाए तो बाएँ पैर के नीचे इसे दबा लें| इस टोटके के असर से आपका तलाक निर्विघ्न हो जाएगा|

तलाक लेने का मंत्र

तलाक लेने का मंत्र, यदि आप अपने जीवन-साथी से परेशान हैं और तलाक लेना चाहते हैं,तो ज्योतिषशास्त्र में उल्लेखित कुछ मंत्रों का प्रयोग कर मनवांछित फल पा सकते हैं|

  • गुलाब जामुन में सात लौंग लगाकर उसे किसी लाल कपड़े में बांध दें| अब नीचे दिये हुए मंत्र का उच्चारण १०८ बार करे-

मंत्र- ॐ ह्रीं क्लिं वैदेही चण्डिकाये फट स्व:

अब इस लाल कपड़े में बंधे गुलाब जामुन को जिससे आप तलाक लेना चाहते हैं,उसके घर पर फेंक दें| इस मंत्र के प्रभाव से जल्द ही आपका तलाक हो जाएगा|

  • यदि जीवन साथी से तलाक लेना चाहते हैं,परंतु दूसरा पक्ष तैयार ना हो तो नीचे लिखे मंत्र का प्रतिदिन १०८ बार जप काफी फलदायक हैं|

मंत्र- ॐ ह्रीं श्री क्लीं काली कपाली भैरवाय हूँ जूँ स: स: स: फट स्वः

अपने जीवन साथी की तस्वीर लेकर उपयुक्त मंत्र का जप शनिवार को मध्य रात्री में १०८ बार करनी चाहिए| इसके बाद उस तस्वीर को किसी चौराहे पर ले जाकर जला दें| तस्वीर को जलाते ही आपके जीवन-साथी के मन में आपके प्रति विरक्तता पैदा हो जाएगी| वो भी जल्द से जल्द आपसे अलग हो जाना चाहेगा| इससे आपको शीघ्र तलाक मिल जाएगा|

ये अभी उपाय आजमाए हुए एवं सिद्ध उपाय हैं| परंतु तलाक लेने का फैसला हमे सोच समझ कर लेनी चाहिए| कई बार हम गुस्से में या जल्दबाज़ी में ये फैसला कर बैठते हैं,जिसके परिणाम काफी घातक हो सकते हैं| कई बार पति-पत्नी के बीच तलाक के कारण उनके बच्चों का भविष्य खतरे पे पड़ जाता हैं| अत: हमे संयम व समझदारी से अपने रिश्तों को निभाना चाहिए|

पति पत्नी के प्यार को बढ़ाने के उपाय